
जानकारी के अनुसार सौजा का चक डबरा निवासी रूचि पत्नि रामरूप जाटव उम्र 22 वर्ष बड़ी नौहरी में किराये के मकान में रहकर बाजार में कही प्राईवेट नौकरी करता है। बीते रोज युवक अपनी नौकरी पर गया हुआ था और घर पर पत्नि अकेली थी। जब युवक घर पर आया तो देखा तो घर का ताला लगा हुआ था।
युवक ने हर संभब जगह पर अपनी पत्नि को तलाशा। जब पत्नि नहीं मिली तो कोतवाली मेें गुमशुदगी दर्ज कराई। पति ने बताया कि उसकी पत्नि का बड़ी नौहरी निवासी सुरेश जाटव के साथ प्र्रेम-प्रंसग चल रहा था। संभबत: पत्नि उसी के साथ भागी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।