शासन की गाईड लाइन की फेर मे अटकी अल वित्त आयोग की राशि, अधूरे पड़े है काम

पोहरी। जिले की तहसील पोहरी मे शासन द्वारा अल वित्त आयोग की राशि को जारी किये गत माह हो चुके है लेकिन अभी तक उन राशि से आहरण पर रोक लगा दी गई है। ऐसे मे अधिकारीओ पर गाइडलाईन नहीं आने के कारण तहसील पोहरी की सभी ग्राम पंचायतो मे विकास कार्य अधर मे पडे है तो कही कोई कार्य हो भी नही पा रहा है। 

वही कुछ ग्राम पंचायतो मे सरपंच द्वारा जो कार्य स्वंय के द्वारा करा दिये गये उन्हे भुगतान के लिए पिछले गत माह से मोहताज होना पड रहा है। ऐसे मे ग्राम पंचायतो मे विकास कार्य के साथ साथ पंचायत की स्थिति बदतर होने जा रही है।

पहले पंचायतो मे मूलभूत अग वित्त और पंच परमेश्वर योजनाएं चालू थी जिससे पंचायतो मे छोटे छोटे कार्य करा लिये जाते थे लेकिन इन योजनाओ को भी बंद कर एकल खाता अलग वित्त आयोग परिवर्तन  राशि पंचायतो के खाते जमा कर दिया गया है, जिसको मु य कार्यपालन अधिकारी द्वारा गाईड लाईन न आने कारण आहरण पर रोक लगा दी गई है।  जिसके अभाव मे पंचायतो के विकास कार्य ठप पडे हुए है। 

नल जल योजना और अन्य विकास कार्य हुए ठप अधिकारी नही ले रहे सुध
शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील पिछले साल से सुखा ग्रस्त थी जिसके अभाब मे जलस्तर मे काफी गिरावट है। वही जिन ग्राम पंचायतो मे नल जल योजना लागू हो उन्हे काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। वही कई जगह मेंटीनेंस तक के लिए पैसे नही है। 

ऐसे मे मामला ग्राम पंचायत कृष्णगंज का है जिसमे सभी अधिकारी बर्ग के साथ साथ जनता पानी की समस्या से जूझ रही है। वही बोरो का जलस्तर घटने से बोरो से पानी निकलना कम हो गया है आखिर बोरो के मेंटीनेंस न होने से धीरे धीरे नल जल योजना ठप होने के कगार पर है। वही पंचायतो मे अल वित्त के पैसो के आहरण की आस लगाये बैठे है। प्रशासन द्वारा भी अभी तक कोई सुध नही लिया गया है। 

इनका कहना है-
पंचायतो के सभी विकास कार्य ठप पडे हुए है कुछ दिन मे नल जल योजना बंद होने के क-ार पर है। एसे मे रोक जल्द ही हटनी चाहिए। 
रामकली सिठैले 
सरपंच ग्राम पंचायत कृष्णगंज
--------------------
शासन द्वारा पहले ही पंच-परमेश्वर योजना बंद कर दी जिसके बाद अल वित्त का पैसा आ गया लेकिन अभी तक उस पैसे आहरण नही हो पा रहा। पंचायतो मे सभी विकास कार्य रूके पडे हुए है। 
मुकेश धाकड 
सरपंच ग्राम पंचायत बैहटा

शासन के द्वारा ही अल वित्त की राशि के आहरण पर रोक लगाई है अगर जब तक कोई गाईड लाईन नही आती तब तक राशि का आहरण नहीं किया जा सकता।
अशोक शर्मा 
सीईओ जनपद पोहरी