
योग शिविर में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी मुकेश कुमार शर्मा के मु य अतिथि शर्मा एवं अध्यत्ता थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह यादव ने की डां. तुलाराम यादव द्वारा अतिथि हरिशंकर धाकड, दीपक गुप्ता, राकेश कुशवाह थे। सभी अतिथियों को स्वागत में पुष्पमालव, भागवत, गीता, श्रीफल, दंतक्रान्ति साबुन भेट किया गया अतिथियों ने अपने अपने विचार रखे योग के बारे मे विस्तार से बताया गया और का प्रचार प्रसार पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर डॉ. जेएस वर्मा, रामदुलारे यादव विजयसिंह यादव मुन्नालाल रावत रामप्रकाश शर्मा जयसिंह बघेल कमलेश धाकड भगवान सिंह धाकड जे.पी. धाकड त्यागी स्वागत भाषण अभिषेक गुप्ता संचालन हाकिमसिंह यादव ने किया नारे के साथ डां. तुलाराम यादव सभी का आभार प्रदर्शन किया।