
आरोपियों ने उक्त गोलीकांड पंचायत चुनाव में पराजित प्रत्याशी के समर्थकों को डराने के लिए किया गया। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 336, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी मन्ना सिंह पुत्र रूप सिंह यादव निवासी टुडय़ावत ने पंचायत चुनाव में सरपंच पद के प्रत्याशी यशपाल का समर्थन किया था, लेकिन वह चुनाव में पराजित हो गया और उसके विपक्ष में खड़ा नृपत सिंह विजयी हुआ था।
तभी से दोनों पार्र्टियों के बीच तनाव बड़ गया था विगत 15 दिस बर को सरपंच नृपत सिंह के नौकर नीरज और राकेश यादव ने पराजित प्रत्याशी यशपाल के समर्थक मन्ना सिंह के घर के बाहर रात्रि करीब 1 बजे बंदूक से फायरिंग कर दी।
इस घटना से पूरे गांव में दहशत निर्मित हो गई। कल पीडि़त मन्ना सिंह ने थाना पहुंचकर उक्त घटना की शिकायत की जिस पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।