
आरोपी माँ बेटे ने पथराव के बाद फरियादी और उसके भार्ई की जमकर की मारपीट भी की और उन्हें जानसे मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 294, 336,506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी बंटी धाकड़ और उसके पड़ौसी बंटी पंवार के बीच पिछले काफी समय से विवाद चला आ रहा था। कल सुबह 11 बजे आरोपी बंटी पंवार और उसकी माँ कुसुमा बार्ई बंटी और उसके परिवार से उसी विवाद को लेकर झगडऩे आ गर्ई।
जब फरियादी ने उन्हें रोका तो दोनों ने उनके घर पर पथराव कर दिया। इस घटना में बंटी का भार्ई लाल सिंह घायल हो गया जिस पर बंटी ने दोनों को रोकना चाहा तो आरोपियों ने उसकी भी मारपीट कर दी और उसे धमकी देकर भाग गए।