पोहरी में बीच सडक पर लगे हाथ ठेलों पर प्रशासन कसा सिकंजा

पोहरी। जिले के पोहरी तहसील के ग्राम पंचायत कृष्णगंज मे सब्जी ब फल बालो की दबंगता इतनी बड गई है कि बाजारो मे ठेलो के कारण जाम लगा रहता था। कृष्णगंज के चौराहे से लेकर जनपद पंचायत के कार्यालय के रास्ते मे सब्जी ब फल बिक्रेताओ द्वारा बीच सडक पर ठेले लगाकर यातायात प्रभावित कर आवागमन मे नगर बासियो को काफी परेशानी आती है।

वही आये दिन जाम व दुर्घटनाएं हो रही है। यह कि इन सब्जी बिक्रेताओ व फल ठेले बालो को सब्जी मण्डी का निर्माण कर चबूतरे भी एसडीएम महोदय व तहसीलदार महोदय द्वारा लोटरी सिस्टम से चबूतरे आवंटन कर चुके है। उन चबूतरो पर स्टाल रखकर बीच सडक पर ठेले लगाकर ब्यबस्था को चौपट कर रहे है। जिन पर आज एसडीएम अंकित अष्ठाना के निर्देशन मे तहसीलदार एसडी कटारे द्वारा ठैले बालो को समझाईस दी और उन्हें कल से सडको पर ठेले न लगाने की चैतावनी दी है। 

नवीन फुटपात पर भी लोगो ने किया अतिक्रमण, होंसले बुलंद
हाल ही ग्राम पंचायत पोहरी द्वारा लोगो की सुलभता के लिए फुटपाथ को निर्माण कराया जिस पर लोगो ने बनने के तुरंत बाद ही अतिक्रमण कर अपनी अपनी दुकाने लगाना प्रारंभ कर दिया आज फुटपाथ पर पूरी तरह अतिक्रमण कर लोग दबंगता से दुकाने कर रहे है। वही प्रशासन देखकर ही अनदेखी कर रहा है। ऐसे मे पोहरी की ग्राम पंचायत कृष्णगंज अतिक्रमणकारियो का गढ बन चुका है। जिसे देखते हुए तहसीलदार ने सभी को समझाईस देकर छोडा व आगे से फुटपाथ पर ठेले व दुकाने लगाने की मना की। 

नहीं होती कोई कार्यवाही, हर बार प्रशासन द्वारा फार्मेलटी की जाती है
पोहरी मे ठेले बालो के अतिक्रमण की समस्या काफी दिनों से चली आ रही है जिसकी शिकायत सरपंच ग्राम पंचायत कृष्णगंज द्वारा लिखित और मौखिक रूप से कई बार कर दी जिसके बाद हर बार समझाईस देकर ही ठेले बालों को छोड दिया जाता है। आज तक प्रशासन द्वारा कोई कठौर कार्यबाही नही की जिससे ठेले बालो की दबंगता खत्म हो हालांकि तहसीलदार एसडी कटारे के सख्त तेबरो को देखते हुए इस बार अतिक्रमण मुक्त होगी कष्णगंज पंचायत ।

सब्जी ठेले बालो को हमारे द्वारा कई बार मौखिक रूप से समझा दिया जा चुका है इसके बाद बें हिटलर शाही रवैया अपनाये हुए है एसे मे प्रशासन की मदद ली गई है। जल्द ही ठेलो को सब्जी मण्डी मे लगाना चालू किया जाएगा। 
रामकली सिठेले
सरपंच ग्राम पंचायत कृष्णगंज

ठेले बालो को आज समझाईस देकर छोड दिया गया है अगर आगे से नही माने तो चालानी कार्यबाही की जाएगी।
एसडी कटारे
तहसीलदार पोहरी
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!