
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सुनील पाण्डेे के निर्देशन में चल रही जुए की मुहिम में आज कोलारस पुलिस को सूचना मिली की कोलारस थाना प्रभारी के निवास के ठीक पीछे गायत्री कॉलोनी में एक जुए का फड़ बीते कुछ समय से चल रहा है। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुॅची और इस फड पर कार्यवाही की तो 6 जुआरीयों को दबोच लिया। इन जुआरीयों से पुलिस ने लगभग 4 लाख रूपये जप्त भी किये है। परंतु कोलारस पुलिस इस मामले में 21 हजार 500 रूपये की जब्ती बता रही है।
पुलिस ने मकान मालिक सहित 6 लोगो को हिरासत में लिया है। यह सभी लोग धनाठ्य व्यापारीयों के पुत्र बताये जा रहें है। सवाल यह है कि टीआई निवास के पीछे जुआ चल रहा था और पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। क्या यह संदेह नहीं किया जाना चाहिए कि पुलिस इस लक्झरी जुआघर को संरक्षित कर रही थी।