शिवपुरी। बीते रोज जिले के मायापुर थाना क्षेत्र में पकड़े गए जुए के मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे ने अपने शिवपुरी कार्यकाल की पहली कार्यवाही करते हुए दो पुलिस कर्मियों को सस्पेड़ कर दिया है। इस कार्यवाही को लेकर पुलिस विभाग में हडक़ंप मच गया है।
विदित हो कि बीते रोज पुलिस अधीक्षक सुनील पाण्डे को मुखविर से सूचला मिली की कुछ लोग पुलिस की मिली भगत से जुआ खेल रहे है इस सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य के निर्देशन में मायापुर पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया। जहॉ जुआ खेलते दो लोगों को गिर तार कर लिया। तीन लोग मौके से भाग गये थे।
इस घटना में एक कार भी पुलिस ने बरामद की है जिसका ताल्लुक इंदार थाने में पदस्थ आरक्षक से बताया गया है। जिसके चलते मायापुर थाने में पदस्थ खडिचरा बीट प्रभारी राजू सिंह अहिरवार और कार के मिलने में प्रथम दृष्ठता दोषी मानते हुए आरक्षक सोनू शर्मा को तत्काल प्रभार से निलंबित कर दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच एसडीओपी करैरा चंद्रभान सिंह रघुवंशी को सौपीं गई है।