
जानकारी के अनुसार दिनेश पुत्र अर्जुन सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद हरियाणा सोमवार की सुबह 6 बजे एबी रोड पर बरखेड़ा में स्थित आगरा-मथुरा ढाबे पर चाय पीने के लिए रुका और ढाबे पर दिनेश ने चाय का ऑर्डर दिया इसके बाद खटिया पर लेट गया।
जैसे ही ढाबे का कर्मचारी चाय लेकर आया तो दिनेश खटिया पर मृत अवस्था में पड़ा मिला। ढाबा स्टाफ ने घटना की जानकारी बदरवास पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि दिनेश की मौत या तो हृदयगति से हुई है या फिर किसी अन्य गंभीर बीमारी से। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। परिजन भी बदरवास आ गए और पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया।