
महिलाओं का कहना था कि ग्राम मुहांसा के सेल्समैन महेन्द्र सिंह ने बीते दो माह से उन्हें राशन नहीं दिया है जिसके कारण वे काफी परेशान है। खनियांधाना एवं पिछोर स्तर पर कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसके कारण वे यहां आई हैं।
कलेक्टर के यह पूछने पर कि आप क्या चाहतीं हैं? तो उनका कहना था कि सेल्मैन हटाओ या नहीं बस हमें राशन दिलाओ। इस पर कलेक्टर ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि वे अपने आधार कार्ड ले आएं। खाद्य अधिकारी को उन्होंने निर्देशित कर दिया है जल्द ही आपके राशन की व्यवस्था कर दी जाएगी।