नरवर। जिले नरवर थाना क्षेत्र के मगरौनी कस्बे में रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी अपने घर कस्बे में स्थित बैंक से दो हजार रुपये निकालने के लिए गई हुई थी, लेकिन इसके बाद से वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने संदेह के आधार पर एक युवक के खिलाफ उनकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने का आरोप लगाया जिस पर से पुलिस ने संदेह के आधार पर युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मगरौनी कस्बे की रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी सोमवार को दोपहर के समय अपने घर से बैंक की पासबुक लेकर बैंक में रुपये निकालने गई हुई थी, लेकिन काफी देर तक उक्त किशोरी वापस अपने घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की और रिश्तेदारों से भी फोन से संपर्क किया लेकिन किशोरी का कोई पता नहीं चला।
परिजनों को संदेह है कि निसार शाह पुत्र दुल्ले खां निवासी बहोडामुर ग्वालियर उनकी पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। बताया जाता है कि निसार का मगरौनी में आना जाना था। और दोनो के बीच प्रेम-प्रंसग चल रहा था।