
उल्लेखनीय है कि कार्यालय पुलिस अधीक्षक विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त कार्यालय ग्वालियर मप्र के द्वारा टास्क मैंनेजर,संविदा श्रीमती कीनल त्रिपाठी के विरूद्ध धारा 7 13(1)डी 12(2) वी.सी.एक्ट 1988 विशेष पुलिस स्थापना ग्वालियर में पंजीवद्ध की जाकर अन्यत्र स्थानांतरित करने की अनुशंसा की गई थी।