
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बिजरावन में रहने वाली 16 वर्षीय बालिका का गांव के रहने वाले जमुना लोधी ने विगत दिवस अपहरण कर लिया था। जिसकी तलाश करने पर भी परिजनों को उसका कोई सुराग नहीं लगा। तभी से परिजन परेशान थे, लेकिन कल शाम अपहृत बालिका अचानक अपने गांव आ गई। जिसने आरोपी जमुना लोधी की करतूत बताई।
उसने बताया कि आरोपी के चंगुल से वह बमुश्किल छूटकर आई है। आरोपी ने उसे दिल्ली में किसी ऐसे स्थान पर किराये के मकान में रखा था जिस जगह को वह नहीं पहचानती है। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी ने पांच दिन तक उसे अपने साथ रखा और बलात्कार किया।
किसी तरह वह आरोपी को चकमा देकर वहां से भाग आर्ई और सीधे अपने गांव पहुंच गई। पुलिस ने बालिका की रिपोर्ट पर से आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 363, 376, 3/4 पीसीएसओएक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।