
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ गाय के बछड़ों को एक मेटाडोर में भरकर झांसी की ओर ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर एसपी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने उक्त वाहन को पकडक़र इसे कोतवाली ले आया।
जांच करने पर मामूल चला कि इस मेटाडोर में 16 बछड़े भरे हुए थे जिन्हें वाहन में सवार युवक जंगल में छोडऩे के लिए जा रहे थे। पुलिस ने इस मामले में वाहन चालक ईशाक खान एवं उसके साथी रामसेवक, धर्मेन्द्र जोशी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
बताया गया है उक्त बछड़ों से नौहरी बछौरा के ग्रामीण परेशान थे। जो फसल को नुकसान पहुॅचाते थे। जिसके चलते इन बछड़ों को सरंपच के लेटर पेड़ पर पंचनामा बनाकर ले जा रहे थे। चूॅकि उक्त मेटाडोर में बछडों को ठसा-ठस भरे हुए थे। जिसके चलते पशु क्रूरता का मामला दर्ज किया ्गया।