
जानकारी के अनुसर हितेश पुत्र विनोद गुुप्ता निवासी पिछोर की मु य बाजार में परचूने की दुकान चलाता है। बीते रोज हितेश अपनी दुकान बंद करके घर चला गया।
रात्रि में चोरों ने दुकान को निशाना बनाते हुए दुकान का ताला तोडक़र दुकान में रखे 20 हजार रूपये नगद,उधारी के वही खाते सहित एक सोने का मंगलसूत्र चोरी कर लिया। इस बात की शिकायत हितेश गुप्ता ने पिछोर थाने मेें की। जहॉ पुलिस ने हितेश की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।