स्पीड गर्वनर नहीं लगाने वाले वाहनों की होगी फिटनेश निरस्त: आरटीओ


शिवपुरीकेन्द्र सरकार के स त आदेश के बाद परिवहन विभाग ने स्पीट गर्वनर न लगाने वाले व्यवसायिक वाहनों की फिटनेश रोक दी गई। जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह कंग ने ऐसे सभी वाहन मालिकों को स त आदेश दिए है कि वह अपने वाहनों में स्पीट गर्वनर शीघ्रता से लगवायें। उक्त यंत्र अधिकृत कंपनी के द्वारा ही लगवायें जाएं।


बताया गया है कि देश भर में लगातार हो रही सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास समय-समय पर किए जाते रहे है, लेकिन वाहनों की तेज र तार के चलते सडक़ दुर्घटनायें रूकने का नाम नहीं ले रही है। इस तथ्य को दृष्टिगत रखते हुए केन्द्र शासन द्वारा वाहनों की र तार पर अंकुश लगाने के लिए व्यवसायिक वाहनों में स्पीड गर्वनर  नामक यंत्र लगाया जाएगा, जिससे वाहनों की र तार पर अंकुश लग सके एवं होने बाली सडक़ दुर्घटनाओं को रोका जा सके। 

केन्द्र सरकार के आदेश के बाद भी व्यवसायिक वाहन मालिक लापरवाही बरतते हुए स्पीट गर्वनर के प्रति अपनी रूचि नहीं दिखा रहे हैं। यही कारण है कि आज परिवहन कार्यालय में अपने वाहनों का फिटनेश के लिए आवेदन दिए गए थे। उक्त आवेदनों पर परिहवन अधिकारी कोई विचार नहीं किया।