
जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय बालिका कल सुबह 10:30 बजे अपने घर पर थी। तभी अचानक वह गायब हो गर्ई और देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों को उसकी चिंता हुर्ई और उसकी तलाश शुरू की, लेेकिन बालिका का कोर्ई सुराग नहीं लगा।
तभी परिजनों को ज्ञात हुआ कि पड़ौस में रहने वाला सूरज जाटव भी घर से गायब है। जिस पर परिजनों को संदेह हुआ कि सूरज ही बालिका को अपने साथ ले गया है। संदेह के आधार पर परिजन थाने पहुंचे और बालिका के अपहरण होने की सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने संदेही सूरज जाटव के खिलाफ भादवि की धारा 363 का मामला दर्ज कर लिया है।