
जहां रथों और बग्गियों पर कथा वाचक गिरीश दुबे एवं मु य आचार्य गिर्र्राज दुबे महाराज को विराजमान कराकर बांकड़े हनुमान मंदिर पहुंचे जहां कथा प्रारंभ हुर्ई जिसमें भागवत कथा का महात्म बताया गया है। कथा का वाचन प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक कथा वाचक आचार्य गिरीश दुबे जी के श्रीमुख से किया जाएगा।
मु य आयोजन कर्ता पूर्र्व विधायक माखनलाल राठौर व उनके परिवारजनों ने सात दिनों तक बहने वाली धर्मगंगा का रसपान करने की अपील भक्तगणों से की है।