बांकड़े हनुमान मंदिर सात दिनों तक बहेगी भगवत गंगा

शिवपुरी। आज से सात दिनों तक बांकड़े हनुमान मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन प्रारंभ हो गया है। कथा से पूर्व राजराजेश्वरी मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी सं या में महिलायें कलश लेकर चल रही थी कलश यात्रा राजेश्वरी मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के मु य मार्गो से होते हुए मुख्य यजमान पूर्व विधायक माखन लाल राठौर के निवास स्थान पहुंची। 

जहां रथों और बग्गियों पर कथा वाचक गिरीश दुबे एवं मु य आचार्य गिर्र्राज दुबे महाराज को विराजमान कराकर बांकड़े हनुमान मंदिर पहुंचे जहां कथा प्रारंभ हुर्ई जिसमें भागवत कथा का महात्म बताया गया है। कथा का वाचन प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक कथा वाचक आचार्य गिरीश दुबे जी के श्रीमुख से किया जाएगा। 

मु य आयोजन कर्ता पूर्र्व विधायक माखनलाल राठौर व उनके परिवारजनों ने सात दिनों तक बहने वाली धर्मगंगा का रसपान करने की अपील भक्तगणों से की है। 

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!