
जानकारी के अनुसार दिनेश कुशवाह पुत्र जानकी दास कुशवाह उम्र 22 वर्ष निवासी नारायण बाग श्योपुरा करैरा, दिनारा में निवासरत अपने मामा के यहां आया हुआ था। शनिवार को देर शाम दिनेश अपने मामा के यहां से मोटरसाइकिल पर सवार होकर श्योपुरा की ओर लौट रहा था तभी उतवाए माता मंदिर के पास पहुंचा।
तभी तेज गति से आ रही बुलेरों कार क्रमांक पीबी 12 जी 9750 के चालक ने कार को तेजी और लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी जिससे दिनेश के सिर में गंभीर चोट आ गर्ई और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हेा गई। पुलिस ने घटना के बाद कार को जप्त कर लिया और मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया और शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया।