
जानकारी के अनुसार समदंर सिंह यादव पुत्र काशीराम यादव उम्र 50 वर्ष निवासी कुल्हाडी थाना बदरवास अपने गांव कुल्हाड़ी से दूध बेचने लुकवासा आता था। आज सुबह जब वह दूध बेचने लुकबासा के बाजार में पहुॅचा तभी शिवपुरी से गुना की और आ रहे कटेंनर क्रमांक एचआर 39 डी 7647 के चालक ने तेजी और लापरबाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुॅचकर मृत युवक की लाश का पीएम कराकर कटेंनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कंटेेनर को पकड़ लिया है।