
जानकारी के अनुसार तुलसी नगर में निवासरत नपाउपाध्यक्ष अनिल शर्मा अन्नी के ड्रायवर ने रात्रि 11 वजे सफारी कार क्रमांक एमपी 33 सी 4200 को घर के बाहर खड़ी करके ड्रायवर अपने घर चला गया। सुवह अन्नी शर्मा मोर्निग बॉक पर से लौटने पर देखा कि सफारी घर के आगे से गायब है। जब ड्रायवर से पूछा तो उसने बताया कि वह सफारी को घर के आगे ही रात्रि में 11 वजे रखकर आया है। इस बात की सूचना अन्नी शर्मा ने पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुॅचकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस को घर के पास में ही गाड़ी की नंबर प्लेट भी मिली है।