
मीना राठौर पत्नी विष्णु राठौर (40) निवासी पुरानी कलारी कमलागंज सुबह करीब 11 बजे अपने घर पर गैस सिलेंडर पर खाना बना रही थी तभी अचानक ऊपर रखी तेल की कट्टी गिर गई जिससे गैस चूल्हे में आग की लपटें निकलने लगी जिसकी चपेट में मीना आ गई।
इसके बाद मीना ने जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया पत्नी की आवाज सुनकर मौके पर विष्णु राठौर भी आ गए और पत्नी को बचाने शुरू कर दिया। पत्नी को बचाने के प्रयास में विष्णु में आग की लपटों से झुलस गया। इसके बाद दोनों पति-पत्नी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इनका उपचार चल रहा है।