
माधव बाल गृह की बालिकाओं के साथ यौन शोषण का आरोपी प्रो. केदारनाथ अग्रवाल पुत्र जगन्नाथ प्रसाद अग्रवाल को आज पुलिस ने गिर तार कर लिया है। उसकी पुत्री और बालगृह की संचालिका शैला अग्रवाल पहले ही गिर तार हो चुकी है। आरोपी की गिर तारी उसके अभिभाषक विजय तिवारी के निवास स्थान से हुर्ई है।
अभिभाषक तिवारी ने बताया कि उन्होंने आरोपी को समर्पण करने के लिए सहमत कर पुलिस को जांच में सहयोग करने के लिए कहा है। श्री तिवारी ने बताया कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों से फोन कर कहा कि आरोपी अग्रवाल उनके घर पर हैं और गिर तारी देने के लिए तैयार हैं। इसके बाद जांच अधिकारी आराधना डेविस अभिभाषक तिवारी के खुड़ा स्थित निवास स्थान पर पहुंची और उन्होंने आरोपी को गिर तार कर लिया।