
जानकारी के अनुसार रानी पुत्री रूपसिंह जाटव परिवर्तित नाम उम्र 21 वर्ष निवासी बूडोन खोड़ की सगाई तीन साल पहने करैरा थाना क्षेत्र के टोड़ा गांव के खेमराज जाटव के साथ तय हुई। इस इंगेजमेंट के बाद आरोपी का युवती के घर आना जाना प्रारंभ हो गया दोनो एक दूसरे को पति पत्नि मानकर दोनो ने शारीरिक संबंध भी स्थापित कर लिये।
इस युवती के पिता का देहांत भी पहले हो गया था। जिसके चलते घर में युवती के साथ मां रहती थी। जो अपनी बेटी की इंगेजमेंट के टूटने के डर से इन शारीरिक संबंधों का विरोध नही करती थी। बीते रोज आरोपी खेमराज ने शादी के एवज में दो लाख रूपये की मांग करने लगा। जब युवती ने दो लाख रूपये देने से इंकार कर दिया तो आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया। इस बात की शिकायत युवती ने भौती थाने में की। जहॉ पुलिस ने आरोपी खेमराज के खिलाफ बलात्कार की धारा 376 ताहि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।