शिवपुरी। जिले में बीते कल यौन शौषण की पीडित बालिकाओं ने उनके साथ हो रहे दुराचार के घटनाक्रम ने पूरे शहर को झकझोडकर रख दिया। समाज सेवा के नाम पर चल रहे इस पूरे मामले में पुलिस ने बाप बेटी के इस काले पाप के सामाज्य को खत्म कर दिया।
इस मामले को जिले की मीडिया ने प्रमुखता से उजागर किया जिससे इस अनाथ आश्रम में रह रही बालिकाओं की पुकार भोपाल तक पहुॅची। आज इस मामले को लेकर मानवाधिकार आयोग भोपाल के आयुक्त ने तत्काल शिवपुरी कलेक्टर ओपी श्रीवास्तब को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के जबाब देने की समय सीमा एक माह निर्धारित की गई है।