
जानकारी के अनुसार आज सुबह नोहरी के पास रेलवे ट्रेक पर स्थानीय लोगों को एक लाश पड़ी दिखाई दिया जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि रेलवे ट्रेक के पास एक करीब 30 वर्षीय युवक की लाश पड़ी हुई है।
पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक की शिना त करने का प्रयास किया, लेकिन कोई भी व्यक्ति मृतक को नहीं पहचान पाया। प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक की मौत ट्रेन से गिरकर हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।