
आरबीओ ने इस योजना के अंतर्गत समस्त शासकीय एवं प्रायवेट बैंकों को प्रधानमंत्री जनधन योजना में उपभोक्ताओं के खाते खोलने को कहा है। इस योजना में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा गुरूद्वारा चौक पर भी कांउण्टर लगाकर खाते खोले गये।
विदित हो एक साथ बिना सूचना के नोटबंदी जैसा बड़ा फैसला होने पर कई उपभोक्ताओं के बैंक में खाते न होने के कारण परेशानीयों से दो चार होना पड रहा था। इसी परेशानी को देखते हुए उपभोक्ताओं को जनधन योजना से जोडऩे के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। जिससे उपभौक्ता आसानी से अपनी पूरानी कंरसी को नई करा सकता है।