भारतीय स्टेट बैंक ने काउंटर लगाकर खोले जनधन के खाते

शिवपुरी। पूरे भारत में चल रही नोटबंदी के कारण बैंकों में नोट बदलने के चलते लग रही भीड़ के कम होने पर जनधन योजना के अंतर्गत आज नये खाते ाोले गये। प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत खोले जा रहे खातों की शुरूआत भारतीय स्टेट बैंक माधब चौक झांसी तिराहा से की जहॉ कांउण्टर लगाकर प्रधानमंत्री जनधन योजना के खाते खोले गये। 

आरबीओ ने इस योजना के अंतर्गत समस्त शासकीय एवं प्रायवेट बैंकों को प्रधानमंत्री जनधन योजना में उपभोक्ताओं के खाते खोलने को कहा है। इस योजना में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा गुरूद्वारा चौक पर भी कांउण्टर लगाकर खाते खोले गये। 

विदित हो एक साथ बिना सूचना के नोटबंदी जैसा बड़ा फैसला होने पर कई उपभोक्ताओं के बैंक में खाते न होने के कारण परेशानीयों से दो चार होना पड रहा था। इसी परेशानी को देखते हुए उपभोक्ताओं को जनधन योजना से जोडऩे के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। जिससे उपभौक्ता आसानी से अपनी पूरानी कंरसी को नई करा सकता है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!