
यौन शोषण मामले की जांच कर रहीं महिला डेस्क प्रभारी आराधना डेविस ने बताया कि इस प्रकरण में अभी दो और आरोपियों की गिरफ्तारी हानी है।
इनमें से एक आरोपी शैला अग्रवाल का भाई और आरोपी केएन अग्रवाल का पुत्र राजू उम्र 40 वर्ष तथा एक क्लर्क अतुल उम्र 24 वर्ष है। जांच अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए जायेंगे।