
जानकारी के अनुसार बीते रोज मझेरा सर्किल की टीम गांगी भगत पत्नि विश्वनाथ भगत निवासी खिन्नी नाका फॉरेस्ट कॉलोनी के नेतृत्व में पूर्र्व में दर्ज एक प्रकरण में आरोपी बने खुट्टा आदिवासी का गिर तारी वारंट लेकर उसकी गिर तारी के लिए पहुंचे थे।
जहां गुल्ला सरदार के खेत पर आरोपी काम कर रहा था। जिसे वनविभाग टीम ने गिर तार कर उडऩदस्ता में बैठा लिया। जिसे देखकर गुल्ला सरदार का पुत्र बंटी सरदार और जस्सा सरदार सहित उसकी पत्नि रामवती वहां आ गए और उन्होंने फॉरेस्ट कर्मियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी और उन्हें धमकी देते हुए हमला कर दिया बाद में तीनों आरोपी गिर तार खुट्टा आदिवासी को टीम के कब्जे से छुड़ा कर ले गए। बाद में वनकर्मियों ने इस घटना की शिकायत देेहात थाने जाकर दर्ज करा दी।