पोहरी में बैंक मेनेजर की मनमानी के चलते लोग परेशान

अभिषेक शर्मा/पोहरी। पोहरी में स्थिति एक मात्र भारती स्टेट बैंक की शाखा में आये दिन बैंक प्रबंधक की मनमानी का शिकार यहॉ के भोलेभाले लोग हो रहे है। उसके बाबजूद भी उक्त प्रबंधक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। आज तो हद तब हो गई जब बैंक में रूपये बदलने गये कुछ लोगो को बैंक मेनेजर ने अभद्रता करते हुए बैंक से बाहर भगा दिया।

पोहरी तहसील मे एक मात्र एसबीआई की शाखा है जिसमे आये दिन लोगो का लेन देन का कार्य होता है नोट बंदी के चलते लोगो द्वारा बैंक मे पैसे जमा करने का सिलसिला चल रहा है। वही बैंक कर्मचारी द्वारा बैंक मे टोकन सिस्टम चालू कर दिया गया है। जिसके तहत लोगो को परेशानी मे खडा न होना पडे जबकि लोगो को टोकन के बाद भी परेशान होना पड रहा है। 

कई लोगो को  सुबह 11 बजे का टोकन मिला जिसके बाद उन्हे अंदर तक नही जाने दिया। वही बैंक मैनेजर द्वारा अपने खास लोगो को अंदर जाने दिया जा रहा है जिसके चलते दूर दराज के गांव से आये लोगो को  टोकन मिलने के बाद ाी बैंक से बाहर भगा दिया।

बैंक में चल रही प्रबंधक की मनमानी से पोहरी सहित अंचल के लोगो को परेशानीयों का सामना करना पड रहा है।

प्रंबंधक पर आरोप लगाते हुए प्रेमराज वर्मा निवासी सोनीपुरा टोकन न 69 ने बताया कि उसे लंच के से पहले टोकन मिला था। वही मंगल सिंह निवासी जौराई टोकन 98 बही चंद्रशेखर टोकन न 100 अरविन्द निवासी भानगढ टोकन 108 के सहित कई लोग निराश होते हुए बैंक से बापस घर लोट आये।

इनका कहना है
लोगो की सुविधा के लिए टोकन बांटे जाते है लेकिन एक ब्यक्ति ़द्वारा सभी कार्य उसी टोकन पर करते है। आगे से टोकन ब्यब्स्था मे सुधार किया जाएगा।
जीडी माउता 
बैंक प्रबंधक पोहरी
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!