कल बनाई रणनीति आज दबोच लिये अंतर्राज्जीय इनामी डकैत

शिवपुरी। बीते रोज शहर के ट्यूरिस्ट विलेज होटल में आयोजित समीपबर्ती जिले की पुलिस की बैठक के बाद पुलिस ने इस बैठक के दूसरे दिन ही सफलता हासिल कर ली है। इस बैठक में बीते रोज आईजी कोटा,पुलिस महानिरीक्षक चंबल रेज एसपी कोटा,एसपी बांरा, एसपी शिवपुरी और एसपी श्योपुर ने अंतर्राज्जीय डकैतों को पकडने की रणनीति बनाई थी। जिसके चलते आज पुलिस ने चार अंतराज्जीय बदमाशों को मय हथियारों के दबौचने में सफलता हासिल की है।

आज जारी प्रेसबार्ता में एडीसनल एसपी कमल मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात्रि पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी को मु ाबिर से सूचना मिली कि जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के अमर ाोआ के जंगल में कुछ हथियार बंद बदमाश किसी बारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस पर पुलिस अधीक्षक ने एडी टीम और सिरसौद थाना प्रभारी सुरेश शर्मा को इन बदमाशों की घेरा बंदी करने के निर्देश दिये। 

जिसपर पुलिस ने घेरा बंदी कर चार बदमाशों को दबौच लिया। इन बदमाशो से जब पूछताच की तो इन बदमाशों ने अपने नाम जसरथ पुत्र ओछे गुर्जर उम्र 35 वर्ष निवासी दुधारी थाना जौरा जिला मुरैना जिस पर दो हजार रूपये का इनाम घोषित था। दूसरे आरोपी की पहिचान राकेश पुत्र सूधन सिंह गुर्जर उम्र 25 वर्ष निवासी तोर थाना निरार जिला मुरैना जिस पर पांच हजार का इनाम घोषित था ,तीसरे की पहिचान बालिस्टर पुत्र औछे सिंह गुर्जर उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम दुधारी थाना जौरा और चौथे बदमाश ने अपना नाम अशोक पुत्र हाकिम सिंह गुर्जर उम्र 26 वर्ष निवासी दुधारी थाना जौरा बताया। 

इन आरोपीयों से पुलिस ने एक 315 बोर की बंंदूक, एक अधीया दो देशी लोडेड कट्टे सहित 25 जिंदा राउण्ड बरामद किये है। इन चारो आरोपीयों पर शिवपुरी के अलग-अलग थानों में लूट अपहरण जैसे कई मामलों में फरारी थे। 

इस पूरी कार्यवाही को अंजाम देने में एडी टीम प्रभारी बृजमोहन राबत, थाना प्रभारी सिरसौद सुरेश शर्मा बासुदेव राबत,प्रबीण तिवारी,देवेन्द्र सिंह उस्मान खांन, चंद्रभान सिंह, उदल सिंह गुर्जर, प्रवीण सेंथिया, विकास चौहान,रंगलाल,लोकेन्द्र सिंह, सुनील,रवि, नीरज तिवारी की भूमिका रही। यह आरोपी बीते कुछ दिनों पहले चरबाहे दयाल गुर्जर के अपहरण के मामले में भी सामिल रहे है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!