शिवपुरी। आज कोतवाली पुलिस द्वारा मेडीकल के लिये जिला चिकित्सालय ले जाये गये मासूमों के बलात्कारी प्रो. केएन अग्रवाल उर्फ सेक्सी बाबा ने अस्पताल में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए आरोपी प्रो. अग्रवाल ने कहा कि वह वेगुनाह है।
शहर की जनता ने उनके प्रति गलत धारणा अपना ली है और वह इस घटना में मुझे खलनायक की तरह देख रहे हैं, मेरी उम्र अभी 75 वर्र्ष है और में इस उम्र में भी अपने आपको इंसाफ दिलाने के लिए संघर्र्ष करूंगा और 15 वर्ष जीवित रहकर अपने आपको वेगुनाह साबित करूंगा। जब तक मेरी बेगुनाई साबित नहीं होगी में जीऊंगा।