शिवपुरी। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली यूसीमास अवेकस की 21 वीं अंतर्राष्ट्रीय स्पर्दा 11 नव बर 2016 को हमदम स्पोर्ट कॉ पलेक्स दुबई में आयोजित हुई। जिसमें 57 देशों से कुछ 2278 यूसीमास अवेकस के नन्हे मुन्हे 5 वर्ष से 13 वर्ष आयु वर्ग के प्रतियोगियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में अलग-अलग केटेगरी एवं उम्र के अनुसार अलग-अलग प्रश्न पत्र में अंक गणित के 200 प्रश्न 8 मिनिट में हल करने का लक्ष्य था। जिसमें यूसीमास अवेकस शिवपुरी की आठ वर्षीय प्रिया वशिष्ठ पुत्री महेन्द्र वशिष्ठ निवासी न्यूब्लॉक शिवपुरी में सी केटेगिरी में प्रथम रनरअप बनकर भारत सहित जिले को गौरवान्वित किया है।