शिवपुरी। पोहरी मे आज क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद भारती द्वारा 3.60 लाख रूपए की राशि से निर्मित सामुदायिक भवन और पानी की टंकी का पं. मुन्नालाल भार्गव द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कराकर लोकापर्ण किया। वहीं विधायक भारती द्वारा सामुदायिक भवन का निरीक्षण कर सरपंच-सचिव की तारीफ की, इस मौके पर क्षेत्रीय लोगो द्वारा विधायक जी से लकडी के भंडारण की बात कही जिस पर विधायक भारती ने जल्द ही आष्वासन दिया कि लकडी की व्यवस्था भी जल्द कर दी जायेगी।
इस मोके पर क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद भारती, विधायक प्रतिनिधि नरोत्तम रावत, मोहन उपाध्याय भाजपा मंडल महामंत्री, कुलदीप शर्मा भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री सरपंच शारदा पारौलिया, सचिव रघुवीर घाकड़, सह सचिव आविद अली, हरिलाल पारौलिया अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद ब्लॉक अध्यक्ष, देवेन्द्र जैन, पप्पू सिठेले, राकेश गोयल, सिराज खान, बल्लू श्रीवास्तब, मुरारीलाल धाकड, पिन्टू गुप्ता, अभिषेक शर्मा, प्रदीप गुप्ता, रोहित शर्मा, हितेष जैन, चांद खान, कल्ले शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।