
जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय पीड़ित युवती निवासी मनपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि विगत 23 अक्टूबर की रात्रि उसके मोबाइल पर एक नंबर 9522521637 से किसी मोनू ठाकुर नामक युवक का फोन आया। जिसने उससे मोबाइल पर अश्लील वार्तालाप की। जब युवती ने उससे कहा कि वह उसे नहीं जानती है और आगे से कभी उसके मोबाइल पर फोन मत लगाना जिस पर आरोपी ने उसे गालियां देते हुए जानसे मारने की धमकी दी।
इस घटना की शिकायत पीडि़ता थाने लेकर पहुंची जहां पुलिस ने मोनू ठाकुर नामक युवक के खिलाफ भादवि की धारा 506, 507 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने जब आरोपी के नंबर पर फोन लगाया तो एक बार उसने फोन रिसीव किया लेकिन कोई जवाब नहीं दिया। दूसरी बार उसने स्वीकृति दी कि हां, उसी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। आरोपी ने अपनी सफाई में कुछ नहीं कहा।