शिवपुरी। शहर के फिजीकल चौकी क्षेत्र के नरेन्द्र नगर में बीती रात्रि चार माह की मासूम की कनपटी पर कट्टा अडा कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें लूटेरो से संजय चतुर्बेदी की हाथापाई भी हुई और साहसिक कार्य के चलते संजय ने लूटेरो से कट्टा और सरिया छुडा लिया था। इस घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मो.युसुफ कुरैशी आज घटना स्थल पर पहुॅचे और पहुॅचकर घटना स्थल का हर तरीके से जायजा लिया।
बताया गया है कि इस घटना में लुटेरे भागते हुए पडौसी तिवारी जी के मकान में लगे सीसीटीवी में चार लुटेरे कैद हो गये है। इन लुटेरौ के चहरे भी स्पष्ट तौर से दिखाई दे रहे है जिससे पुलिस इस मामले को जल्दी ही ट्रेस करने का आश्वासन दे रही है। बताया गया है पुलिस ने इस मामले में क्षेत्र के छोटे-बड़े आदतन आरोपीयों को भी पूछताछ के लिये बुलाया है जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है।
बताया गया है आरोपी इस घटना को अंजाम देने किसी बाहन से आये है जो पास में ही स्थिति भूत पुलिया पर खड़ाकर इस घटना को अंजाम दिया है। लुटेरे लूट के बाद यहां से भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। अब देखना यह है पुलिस इस घटनाक्रम को कितने समय में ट्रेस कर पाती है।