
जानकारी के अनुसार रूचि पुत्री रामहेत यादब परिवर्तित नाम उम्र 15 वर्ष अपने घर पर ही बीती रात्रि अपने नये मोबाईल से किसी से बात कर रही थी। छत पर बात करते समय बालिका की मां ने इसे देख लिया और मोबाईल छिना लिया। मोबाईल छिनाना बालिका को नागबार गुजरा और बालिका रात्रि में ही घर बालों को बिना बताये ही घर से भाग गई।
बताया गया है उक्त बालिका को मोहल्ले में कई बार किसी लडके के साथ देखी गई थी। इसकी सूचना भी बालिका के घर बालों को पड़ौसीयों ने दी थी। इसे लेकर भी परिजनों ने बालिका को फटकार लगाई थी। उसके बाद भी बालिका नहीं मानी और घर से भाग गई। इस बात की शिकायत युवती के भाई राम ने बदरबास थाने में की जहॉ पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 363,366 ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
वही एक और नाबालिग दीपा पुत्री प्रेम परिहार परिवर्तित नाम उम्र 17 वर्ष बालिका को करैरा थाना क्षेत्र के सिल्लापुर गांब से घर से कुएं पर जाने की कह कर निकली एक नाबालिग गायब हो गई। इस बात की शिकायत परिजनों ने करैरा थाने में दर्ज कराई। जहॉ पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।