
जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय पीडिता निवासी ऐराबनी अपने घर से शौच के लिये जा रही थी। तभी ग्राम पुरा थाना मायापुर निवासी भैयासहाब लोधी अपने साथी रवि लोधी के साथ आया और बालिका का हाथ पकड़ कर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। जब बालिका चिल्लाई तो दोनो आरोपीयों ने बालिका को बाईक पर बिठाने का प्रयास किया। जब बालिका जोर से चिल्लाई तो दोनो आरोपी मौके से भाग गये।
बताया गया है भैया सहाब लोधी निवासी पुरा की रिस्तेदारी ऐराबनी गांव में बालिका के पडौस में ही है। जिसके चलते इसका आना-जाना यहॉ था। पुलिस ने बालिका की रिपोर्ट पर आरोपी भैया सहाब लोधी और रवि लोधी के खिलाफ धारा 354 ताहि 7/8 पीसीएसओ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।