हैप्पीडेज परिसर में खो-खो मीट का हुआ रंगारंग शुभारंभ

शिवपुरी। शहर के स्थानीय हैप्पीडेज में आज खो-खो मीट का रंगारंग शुभांरभ आज सुबह से प्रारंभ हुआ। प्रदेश से आये सभी प्रतिभागी टीमों ने भाग लिया। यदि शिवपुरी के इतिहास को देखा जाए तो ज्ञात होगा कि, खो-खो शिवपुरी म.प्र. में लोगों का शुरू से ही लोकप्रिय खेल रहा है। 

इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना का विकास करते हुए उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढऩे की प्रेरणादेना, व बच्चों को अनुशासन, नैतिक मूल्य, खेल भावना व दूसरों का सहयोग व स मान की भावना देना है।

पूरे प्रदेश के विभिन्न शहरों से सीबीएसई स्कूलों के 30 टीमों से लगभग 400 प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में युवा कल्याण विभाग के मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी ने बच्चों को गिरने एवं चोटिल होने से बचाने के लिये एक  विशेष मेट भोपाल भेजकर अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया है। सभी टीमों के खिलाडियों की सुरक्षा, मेडीकल व्यवस्था, रहने व खाने का उचित प्रबंध विद्यालय परिसर में किया गया है।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: 10 बजे बड़ी धूमधाम से हैप्पीडेज प्रांगण में मु य अतिथि डॉ. विवेक पाण्डे (रजिस्ट्रार, एल.एन.आई.पी.ई, ग्वालियर) द्वारा सी.बी.एस.ई. का ध्वजारोहण कर किया गया। सभी प्रतिभागी टीमों ने बैन्ड की धुनपर मार्च पास्ट किया एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी मशाल लेकर मैदान पर दौड़े, मु य अतिथि द्वारा टूर्नामेंट टार्च को प्रज्वलित किया गया, तत्पश्चात सभी प्रतिभागी टीमों के प्रतियोगियों ने बैन्ड की धुन पर मार्च पास्ट किया तत्पश्चात हैप्पीडेज विद्यालय के कक्षा 6 से 10 के 400 छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक 

प्रोपस (बॉल, छाता एवं साडिय़ो) के माध्यम से मनमोहक ड्रिऊल का प्रदर्शन किया गया, जिसने सभी दर्शकों का मनमोह लिया। मु य अतिथि द्वारा गुब्बार ेंछोड़े गये एवं खिलाडिय़ों को जीत-हार की भावना से ऊपर उठकर खेल-खेलने की समझाइश दी।

इस मौके पर अशोक गोयल (कमाण्डेंट,एस.ए.एफ), कमल मौर्य (एडिशनल एस.पी) रूपेश उपाध्याय (एस.डी.एम), प्रहलाद भारती (पोहरी विधायक), मुन्नालाल कुशवाह (अध्यक्षन.पा. शिवपुरी), माखनलाल राठौर (पूर्व विधायक, शिवपुरी) धोलपुरी (संभागीय खेल अधिकारी) आर. के. सिंह (जिला खेल अधिकारी), डा. सुनील वर्मा, डा. शैलेन्द्र गुप्ता, गौरव जैसवानी (आई.टी.एम. ग्वालियर), एच.डी.एफ..सी बैंक शिवपुरी, कपिल जैन एवं लालू रघुवंशी,  दीवान सुरेन्द्रलाल,  उमी दीवान, दीवान अरविन्दलाल, गीता दीवान, अर्जुन दीवान एवं सम्रता दीवान, स्कूल प्रबंधक कमेटी, अभिभावक समिति के सदस्य, शहर के समस्तगण मान्य नागरिक एवं विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!