शिवपुरी। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सीहोर में एक नाबालिग लडक़ी रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने आई थी जहां से उसका अपहरण कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला।
जानकारी के अनुसार हजारी (परिवर्तित नाम) पुत्री डोंगर सिंह भील निवासी ग्राम सोहन शाहब राजस्थान उम्र 16 वर्ष अपने रिश्तेदार के यहां बदरवास तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सीहोर में 3 जून 2016 को शादी समारोह में शामिल होने आई थी। जहां पर जगन भिलाला पुत्र ठाकुर सिंह भिलाला निवासी गेंहू खेड़ा जिला गुना भी आया हुआ था।
जगन भिलाला द्वारा हजारी भील का यहां से अपहरण कर उसका बलात्कार किया गया। जैसे तैसे उसके चंगुल से छूटकर जब नाबालिग हजारी छूट कर तब उक्त घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी जिस पर से आज बदरवास पुलिस ने धारा 363, 366, 376, 3/4 पीसीएसओ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।