फिर धंसक गई सड़क, क्या अब भी डंपर के मालिक पर होगा मामला दर्ज ?

शिवपुरी। 1 करोड़ 20 लाख रूपए की लागत से बनी सर्किट हाउस रोड़ से ट्रक गुजरने से पूरी सडक़ धसक गई। इस मामले में पीडब्ल्यूडी की लापरवाही भी उजागर हुई लेकिन प्रशासन ने ट्रक मालिक व चालक पर मामला दर्ज कर इतिश्री कर दी थी। 

लेकिन आज जल मंदिर रोड़ पर आनंदपुर ट्रस्ट के सामने एक डंफर गुजरने से अचानक सड़क धसक गर्ई और डंफर पलटते-पलटते बच गया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया लेकिन सवाल यह है कि आज भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी और अपनी खामियां छुपाने के लिए दूसरों को दण्डित किया जाएगा। 

भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन चौराहा न्यूब्लॉक से जलमंदिर से गुजरने वाली सडक़ का सीवर खुदार्ई के बाद नगर पालिका ने कुछ समय पूर्र्व ही सडक़ का निर्र्माण कराया था जिसका भूमि पूजन स्थानीय विधायक एवं खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने किया था। निर्र्माण के पूर्र्व खेल मंत्री ने ठेकेदार को गुणवत्ता युक्त कार्र्य करने का निर्र्देश भी दिया था, लेकिन आज डंफर के गुजरने से सडक़ इस तरह धसक गर्ई। जैसे सडक़ के नीचे कुछ था ही नहीं। सडक़ धसकने से वहां बना चेंबर भी क्षतिग्रस्त हो गया।