स्कूली छात्रों के बीच पहुॅचकर मनाया राजमाता का जन्मदिन

शिवपुरी। बुधवार को शहर के पुरानी शिवपुरी नीलगर चौराहे पर स्थित शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में भाजपा नगर मंडल के महामंत्री हरिओम राठौर और उनकी टीम के द्वारा कै. राजमाता विजयाराजे सिंधिया के जन्म दिवस पर स्कूली बच्चों को फल एवं मिठाईयां वितरित की गई। 

नगर मंडल महामंत्री हरिओम राठौर ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्र्ष भी कै. राजमाता विजया राजे सिंधिया की जयंती उनकी भावना के अनुरूप भाजपा कार्र्यकर्र्ताओं द्वारा समाजसेवा कर मनार्ई गई। 

इसी कड़ी में भाजपा नगर महामंत्री हरिओम राठौर और भाजपा कार्र्यकर्र्ताओं द्वारा पुरानी शिवपुरी के शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय और शासकीय बालक प्राथमिक विद्यालय में दोपहर 2 बजे पहुंचकर राजमाता साहब को श्रद्धासुमन अर्पित किए व धैर्यवर्धन शर्मा ने राजमाता साहब के जीवन पर प्रकाश डालकर उनके बारे में बच्चों को अवगत कराया तथा जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने बच्चों को फल एवं मिठाईयां वितरित किए। 

जिसमें भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य धैर्यवर्धन शर्मा, नगर महामंत्री हरिओम राठौर, संजय गौतम, धनीराम रावत, अभिषेक शर्मा बट्टे, अमित भार्गव, राकेश राठौर, विपुल जैमिनी, प्रणय शर्मा, पार्षद सुरेन्द्र रजक, हरिओम नरवरिया काका, विजय खन्ना सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!