कलेक्टर ने कहा जारी रहेगा अतिक्रमण अभियान, मथुरा से आऐगी टीम
10/03/2016
share
शिवपुरी। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिवपुरी शहर में चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान की रूटिन कार्यवाही को हर सप्ताह किया जाए और भविष्य में ध्यान रखें कि अतिक्रमण की कार्यवाही न रूके।
उन्होंने शहर में बंदरो के द्वारा किए जा रहे उत्पात से परेशान नागरिकों की समस्या को सुनते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि मथुरा से टीम बुलाकर शहर में उपस्थित बंदरो को पकडवाए और इन बंदरो को शहर से दूर छुडवाया जाए।