
रैली संयोजक और शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष आलोक शुक्ला द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार युवा आक्रोश रैली का शुभारंभ छत्री बॉ बे कोठी से होगा। आक्रोश रैली में एक हजार से अधिक युवा मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाजपा सरकार की कथित जनविरोधी और युवा विरोधी नीतियों को उजागर करेंगे। मोटरसाइकिल रैली फिजीकल रोड़, माधव चौक, कोर्ट रोड़, अस्पताल चौराहा से होते हुए तात्याटोपे प्रांगण में पहुंचकर आमसभा के रूप में परिवर्तित हो जाएगी।
आमसभा में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया नौजवानों को संबोधित करेंगे। श्री शुक्ला के अनुसार रैली का शहर के मु य मार्गो पर भव्य एवं आतिशी स्वागत किया जाएगा। श्री शुक्ला ने शहर के समस्त वार्डों के नौजवानों और युवाओं से अपील की है कि वह इस युवा आक्रोश रैली में अधिक से अधिक सं या में पधार कर युवा शक्ति को बुलंद करने में अपना सहयोग प्रदान करें।