शहर में डांस प्रतियोगिता में बूगी-बूगी कलाकार करेंगे शिरकत

शिवपुरी। 5 अक्टूबर को युगल गार्डन शक्तिपुरम खुड़ा में नवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य में जयमहा माई सेवा समिति द्वारा डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका फायनल सात अक्टूबर को होगा जिसमें बूगी-बूगी के कलाकार शिरकत करेंगे। 

जिसमें विजेता को 21 हजार रूपए का नगद पुरूस्कार समिति द्वारा दिया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी आर्य समाज रोड़ पर स्थित सांई ग्लोरी युजिक से फार्म प्राप्त कर सकते हैं। पहला ऑडिशन 5 अक्टूबर को होगा। 

जिसमें विजयी प्रतिभागी दूसरे ऑडिशन में भाग ले सकेंगे। जिसमें फाईनल में प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा और सात अक्टूबर को फाईनल में वह भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए समिति के संयोजक व शिवसेना के जिला प्रमुख बालकिशन शिवहरे पप्पू ने समिति के सदस्यों के मोबाईल न बर जारी किए हैं। जिनमें 9893153644, 9893522422, 9752747000, 9770838119, 8989409828 शामिल हैं। जिन पर प्रतिभागी संपर्क कर सकते हैं।  
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!