
जिसमें विजेता को 21 हजार रूपए का नगद पुरूस्कार समिति द्वारा दिया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी आर्य समाज रोड़ पर स्थित सांई ग्लोरी युजिक से फार्म प्राप्त कर सकते हैं। पहला ऑडिशन 5 अक्टूबर को होगा।
जिसमें विजयी प्रतिभागी दूसरे ऑडिशन में भाग ले सकेंगे। जिसमें फाईनल में प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा और सात अक्टूबर को फाईनल में वह भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए समिति के संयोजक व शिवसेना के जिला प्रमुख बालकिशन शिवहरे पप्पू ने समिति के सदस्यों के मोबाईल न बर जारी किए हैं। जिनमें 9893153644, 9893522422, 9752747000, 9770838119, 8989409828 शामिल हैं। जिन पर प्रतिभागी संपर्क कर सकते हैं।