
जानकारी के अनुसार आज सुबह पीर मौह मद उम्र 65 वर्ष निवासी करैरा शौच के लिए पास में स्थिति फूटे तालाब पर गया हुआ था। तभी अचानक वृद्व चक्कर ााकर तालाब में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर पुलिस पहुॅची और लाश को तालाब से बाहर तो निकाल ली लेकिन लगातार फोन लगाने के बाद भी एंबूलेस नही आई।
हताश होकर बेचारे पुत्र ने पीर मौह मद की लाश को उठा कर ठेले पर रखकर लगभग डेढ़ किमी दूर पीएम हाउस तक ले गये। आज इस घटना ने शिवराज सरकार की सरेआम पोल खोल दी।