ईसागढ़-देहरदा मार्ग पर सिंध नदी ओवरफ्लो: आगमन बंद

कोलारस। जिले भर में 48 घंटे में हुई तेज वारिस के चलते नदी नाले उफान पर आ पहुंचे। वहीं ईसागढ़-देहरदा मार्ग पर उपस्थित सिंध नदी पुल से 7 फिट उपर तक पानी आ पहुंचा जिसके चलते देहरदा, ईसागढ़, रन्नौद मार्ग पर आवागमन बंद हो गया । 

पुलिस ने सिंध नदी उफान के चलते दोनो और सुरक्ष़्ाा की दृष्ठी से अस्थाई बैरीकेट लगा दिये और दोनो और पुलिस बल तैनात कर दिया गया। देर रात से ही क्ष़्ोत्र में हो रही भारी वारिस के चलते सिंध में पानी आना शुरू हो गया। धीरे-धीरे पानी पुल के 5 फिट तक जा पहुंचा जिससे नदी किनारे बसे ग्रामीणो की परेशानी बड़ गई और घरो में पानी भरने का खतरा बड़ गया। 12 घंटे से ज्यादा बीतने के बाद भी नदी नहीं उतरी जिससे राहगीर काफी परेशान दिखे। 

रक्षाबंधन के त्यौहार के चलते सेंकड़ो की संख्या में लोग दोनो और काफी समय तक फंसे रहे और नदी उतरने का इंतजार करते रहे। लेकिन जब नदी उतरती नहीं दिखी तो कई तो वापस लौट गए जबकी कई अन्य लंबे रूट से अपने गतस्तंभो तक पहुंचे। सिंध उफान से दर्जनो बसो का आवागमन इस मार्ग से बंद कर दिया गया देर रात से हो रही वारिस और सिंध नदी के उफान के चलते यात्री दिन भर परेशान होते रहे।