
जानकारी के अनुसार बीते रोज दीपिका पुत्री राजाराम उम्र 17 वर्ष अपने घर में अकेली खाना बना रही थी। परिजन खेत पर गये हुए थे। तभी गांव का ही आरोपी राकेश पाल आया और पूछा कि भाई कहा है? जब बालिका ने कहा कि बो तो ससुराल गये है तो आरोपी ने बालिका को पकड़ लिया और अश्लील हरकत करने लगा। बालिका चिल्लाई तो बाहर से गुजर रहे बुजुर्ग नत्थू रजक अंदर आये। जिसे देखकर आरोपी मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।
बालिका ने उक्त बात की शिकायत परिजनों से की परिजन बालिका को लेकर भौती थाने पहुॅचे। जहॉ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354,456,506 ताहि 7/8 पीसीएसओ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।