
जानकारी के अनुसार जिले के जिला चिकित्सालय में बीते 16 जुलाई को रानी ओझा पत्नि हेंमत औझा निवासी कनाखेडी थाना पोहरी हाल निवासी फतेहपुर के 28 दिन के बच्चे को बीमार होने पर जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था।
आज डॉक्टरों ने नवजात को स्वस्थ होने पर छुट्टी का आश्वासन दिया था। परिजनों का आरोप है कि ड्यूटी डॉक्टर विनोद गोलिया द्वारा इंजेक्शन लगाया। जिससे नवजात की मौत हो गई। उसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। यह हंगामा लगभग एक घण्टे चला। उसके बाद गार्डो द्वारा परिजनों को धक्के मार कर बाहर कर दिया।