चंपा रघुवंशी का निलम्बन निरस्त करने हेतु सौपा ज्ञापन



शिवपुरी। आज न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने बीते रोज आदर्श ग्राम सिरसौद में आपसी झगड़े को लेकर मेडीकल ऑफिसर को जिला चिकित्सालय में पदस्थ किया गया जबकि एएनएम चंपा रघुवंशी को निलंबित कर दिया। इस घटना से आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने आज एक जुट होकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी के नाम ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि श्रीमती रघुवंशी को तत्काल बहाल किया जाए नहीं तो हमें उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शिवपुरी के अध्यक्ष ललितकुमार मौर्य ने सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ एक ज्ञापन डॉ संजय ऋषिश्वर को सौंपा जिसमें में तीन सूत्रीय मांगें है। एएनएम च बा रघुवंशी के साथ न्याय करते हुए उन्हें तत्काल बहाल किया जाए व मैदानी कर्मचारियों की बैठक रविवार या अन्य शासकीय अवकाश के दिन आयोजित विषम परिस्थितियों में की जाए, सामान्य में नहीं । 

वहीं वेतन वृद्धि माह जुलाई में ही वेतन के साथ लगाई जाए। ज्ञापन देने वालों में ललित कुमार मौर्य, बृजेन्द्र सिंह परिहार, महेन्द्र सिंह चौहान, नीरज कुमार तिवारी, श्रीमती शकीला काजी, हरीशचन्द्र शाक्य, जिनेन्द्र जैन, मीरा नरवरिया, विजय अरोरा, अनीता निकुंज, शकुंतला चौधरी, जयश्री प्रधान, विजय लक्ष्मी पटेल, सुषमा मौर्य, कमलेश दुबे, राजरानी कुशवाह आदि शामिल थे।